बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- कई गावों के दलित व महादलित टोलों में नहीं पहुंचा मतदाता सत्यापन फार्म शहरों व गांवों के कई टोलों में फार्म नहीं पहुंचने से वोटर लिस्ट से नाम कटने का सता रहा डर मतदाता सत्यापन कार्य निपटाने की आखिरी तिथि 26, फार्म मिलने का लोग कर रहे इंतजार रहुई प्रखंड के बरांदी, फतेहपुर, पैठना व शहर के मगध कॉलोनी में कई वोटरों को नहीं मिला फार्म फोटो : बरांदी 01 : रहुई प्रखंड के बरांदी में फार्म नहीं मिलने की जानकारी साझा करते लोग। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में तेज गति से वोटर लिस्ट का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। 25 जून से सत्यापन कार्य शुरू कराया गया है। लेकिन, जिले के गांवों व शहरों के कई लोगों के घरों तक फार्म ही नहीं पहुंचा है। रहुई प्रखंड के बरांदी गांव के महादलित टोला निवासी केदार रविदास, चरित्र रविदास, दुखी रवि...