बांदा, नवम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता मुरवल क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के लोग विद्युत खंभा टूट जाने से बिजली संकट से जूझ रहे हैं। मुरवल विद्युत उपकेंद्र के जेई से परेशान होकर किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। कहा कि जिम्मेदार के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर चक्का जाम किया जाएगा। शुक्रवार को समाजसेवी पीसी पटेल ने किसानों के साथ तहसील परिसर पहुंचकर प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार मनोहर सिंह के माध्यम से जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बताया कि बबेरू क्षेत्र के मुरवल गांव से 24 घंटे में यदि ग्राम पल्हरी बड़ागांव के बीच टूटा हुआ पोल नहीं लगवाया गया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। इसी तरह मुरवल के कई गांवों जैसे ग्राम पारा बिहारी में 65 नंबर सरकारी ट्यूबवेल के टूटे पोल, ग्राम मवई जुन्नारदार के टूटे हुए पोल, ग्राम निलाथू में टूटे हुए पोल सहित ...