भभुआ, अप्रैल 23 -- भेरी, सलौंजा, दुगुथुआं, लसाढ़ी, परसियां गांव के बधार में बुधवार को लगी आग विरभानपुर, सिलौटा, गोई, एकौनी, पाढ़ी, किलनी, पिपरिया में मंगलवार को लगी थी (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में आग ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। बुधवार को भेरी, सलौजा, दुगुथुआं, लसाढ़ी, परसियां आदि गांवों के सिवाना के गेहूं के ठंडल वाले खेतों में आग लगी। दुगुथुआ के किसान गुड्डू सिंह अपने गोदाम में भूसा भरवाकर रखे थे। आग की चपेट में आकर पूरा चारा जल गया। भूसा गोदाम से समाचार लिखे जाने तक धुआं निकल रहा था। इससे चांद-पौरा रोड में सलौंजा व लसाढी के बीच पथ से आने- जाने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आग लगने की घटना होने से सीओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष के फोन पर फायर ब्रिगेड गाड़ी भिजवाने की सूचना लगातार आ रही है। बुधवार को जब इस बावत थानाध्य...