एटा, अक्टूबर 13 -- सोमवार दोपहर को अलीगंज क्षेत्र में कई गांव के ऊपर घंटों तक हवाई जहाज घूमता रहा। हवाईजहाज को तिरछा होता देख ग्रामीण घबरा गए और एक ही स्थान पर बार-बार घूमने के कारण ग्रामीण घरों से बाहर आ गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर डायल-112 पुलिस भी पहुंच गई और मामले में जानकारी जुटाई। हालांकि बाद में हवाई जहाज सीधा हो गया और कुछ देर बाद निकल गया। ग्रामीणों में आंशका थी कि हवाई जहाज गांव के ऊपर न पड़े जिससे कोई हादसा हो जाए। सोमवार दोपहर को अलीगंज में थाना जसरथपुर क्षेत्र के गांव देवतरा, गैसिंगपुर, नगला मुरली, अकरबरपुर के ऊपर दोपहर करीब ढ़ाई बजे हवाई जहाज उड़ता हुआ देखा गया। शुरूआत में ग्रामीणों का लगा कि हवाई जहाज गांव के ऊपर से निकल रहा होगा। ग्रामीणों की माने तो काफी देर तक हवाई जहाज एक ही स्थान पर गोल-गोल घूम रहा ...