मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में अधिक वर्षा होने से पुरकाजी के खादर क्षेत्र के दर्जनों गांव में पानी घुस गया है जिससे गांव वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्राम रजकल्लापुर, भदौला, भदौली, रामनगर, भैसली में फसलों में पानी लबालब भरा हुआ है। गांव के रास्ते में पानी दो से तीन फीट तक पानी नजर आ रहा है। जिससे गांव वालों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में पशुओं के चारे की समस्या पैदा हो रही है। कुछ लोग रजकल्लापुर से सुरक्षित स्थान पर अपने पशुओं को लेकर चले गए हैं। गांव वालों का कहना है कि इस बार धान व गन्ने की फसल में जबरदस्त गिरावट आ सकती है। उधर सैलानी नदी लबालब भरकर चल रही है। वहीं स्कूलों में घरों में लोगों के पानी भर गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...