जहानाबाद, नवम्बर 8 -- अरवल, निज प्रतिनिधि अरवल विधानसभा क्षेत्र के बैदराबाद, उमैराबाद, परसादी इंगलिश, सकरी, कलेर, महेन्दिया, लोदीपुर एवं अन्य गांवों में सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता की सहभागिता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों के दौरान रैली निकालकर एवं घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को आगामी मतदान की तिथि 11 नवम्बर को निर्धारित मतदान दिवस का समय प्रात: 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। फोटो- 08 नवम्बर अरवल- 07 कैप्शन- अरवल के ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए डोर टू डोर जागरूकता रैली निकालती जीविका दीदियां व अन्य।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...