सिमडेगा, मई 16 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लोम्बई, टीनगिना, टांगिया, लमडेगा, सावनाजरा, केलुगा आदि गांवों में इन दिनों हाथियों का झूंड कहर परपा रहे हैं। हाथियों के आतंक के कारण ग्रामीण भय के साये में जी रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के अंदर इन गांवों में हाथियों का आतंक ज्यादा बढ़ गया है। हाथियों ने टीनगिना निवासी संजय नाग के खेत में खड़ी मक्कई की फसल को नष्ट कर दिया। जबकि अलग अलग गांवों में कई गरीबों के घरों को तोड़ दिया। इधर जलडेगा मुखिया बालमुनि लुगुन हाथी प्रभावित ग्रामीण सुशांति कंडुलना, जिमाय तोपनो, जीवन मसीह कंडुलना और रूसबो तोपनो के घर जाकर हाल चाल लिया।मौके पर मुखिया ने पीड़ित परिवारों को चावल, दाल, आलू, कंबल भी दिया। वहीं मुआवजा दिलाने की दिशा में हर संभव सहयोग करने की बात कही। इधर वन विभाग द्वारा गंभीरता नहीं दिखाए जाने पर ग्रामी...