गया, दिसम्बर 22 -- सशस्त्र सीमा बल के साथ जिला पुलिस की विशेष टीम ने रविवार को डुमरिया और इमामगंज के कई गांवों में छापेमारी की। संयुक्त तलाशी अभियान में गांवों से कई आपत्तिजनक सामान जब्त किया। सभी सामग्री वन विभाग को सौंप दी गई। बताया गया कि 29 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मधुकर अमिताभ के निर्देश पर सहायक कमांडेंट सौरभ रंजन के नेतृत्व में बोधी बिगहा व इमामगंज की पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। डुमरिया, सुजी,कचर कुलसेटा बाजार, कबीशा, सुकरिदी और राज बलिया गांवों में छापेमारी की गई। इन गांवों से अवैध आरा मिल के साथ 8 पीस डीजल इंजन , हाथी आरी 9 पीस, आरा ब्लेड- 10 पीस, फीता-10 पीस, चक्का-18 पीस, चुटकी- 7 पीस, बोटा-20 पीस, आरा प्लेट 6 पीस व एक ट्राली सहित जब्त किए गए। आगे की कार्रवाई के लिए सभी सामान को इमामगंज के फॉरेस्ट रेंज को स...