रुडकी, मार्च 11 -- बिजली चोरी करने की शिकायत पर ऊर्जा निगम की अलग अलग टीमों ने कई गांवों में छापे मारे। इस दौरान कबूलपुरी रायघटी भूप सिंह पुत्र फूल सिंह, जोधा सिंह पुत्र अवतार सिंह के घर में बिजली की चोरी पकड़ी गई। उधर, अलावलपुर में आवेश कुमार पुत्र संजीव कुमार, लक्सर नगर के मौहल्ला केशवनगर में बिजेंद्र कुमार, कुड़ी भगवानपुर में दीपक पुत्र तिलकराम, मुंडाखेड़ा कलां में हासिन पुत्र यामीन, मांगा पुत्र सौकत अली, महाराजपुर खुर्द में होशराम पुत्र किशन के घर में भी बिजली की चोरी पकड़ी गई है। जेई ने इन सभी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमे दर्ज कराए हैं। टीम में एसडीओ अमीचंद व विवेक गुप्ता, जेई मनोज कुमार सैनी, अश्विनी कुमार व संदीप कुमार और लाइन स्टाफ आस मौहम्मद, इरशाद, तसलीम अहमद, सुरेश कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...