गिरडीह, मई 9 -- गांडेय, प्रतिनिधि। प्रखंड के दासडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में स्थित दर्जनों खराब चापाकलों की गुरुवार को मरम्मत की गई। चापाकलों के खराब रहने से ग्रामीणों को पेयजल की भारी समस्या उठानी पड़ रही थी। ग्रामीणों की समस्यायों पर पहल करते हुए गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक के नेतृत्व में पीएचईडी विभाग की टीम दासडीह पंचायत पहुंची। टीम ने प्रमुख की देखरेख में सार्वजनिक स्थानों में खराब पड़े लगभग 10 से अधिक चापाकल की मरम्मत की। पीएचडी विभाग के द्वारा पंचायत के मेढ़ो, चपरा, दासडीह, मोहनपुर, जोराआम समेत अन्य गांवों में खराब चापाकलों की मरम्मत की गई। इस संबंध में प्रमुख ने बताया कि दासडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में एक दर्जन से अधिक चापाकल लम्बे समय से खराब थे। वहीं उमस भरी गर्मी के कारण ग्रामीणों के समक्ष पेयजल का संकट बढ़ गया था। ग्रामीण...