ललितपुर, दिसम्बर 20 -- जनपद स्थित 77 ग्राम पंचायतों में संचालित चकबंदी प्रक्रिया को लेकर परेशान ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने विभागीय अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने सतौरा, सौंजना, जलन्धर, खोखरा सहित अन्य ग्रामों में चकबंदी कार्य की खराब प्रगति पर असंतोष जताया और इसमें तेजी लाने संग हर हाल में बंदोबस्ती सुधारने को कहा। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी के कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने बताया 77 ग्रामों में चकबंदी गतिमान हैं। इनमें से इस वर्ष धारा-7 के अंतर्गत 19 ग्रामों में सर्वे/तरमीम का कार्य, धारा-8 के अंतर्गत 11 ग्राम, धारा-9 के अंतर्गत 09 ग्राम, धारा-10 के अंतर्गत 03 ग्राम, धारा-20 के अंतर्गत 03 ग्राम , धारा 23 ...