बहराइच, अगस्त 6 -- महसी , संवाददाता । चार दिनों से नेपाल, उत्तराखंड व यूपी में हो रही घनघोर बारिश के चलते शारदा गिरिजा व सरयू समेत तीनों बैराजों से भारी मात्रा में पानी डिस्चार्ज निरंतर हो रहा है। जो धीरे धीरे गांवों को घेर रहा है। कई गांव पानी से घिरते जा रहे हैं। महसी, महींपुरवा और नानपारा तहसील क्षेत्र में संकट बढ़ रहा है। आधा दर्जन घरों के नदी में समाने की बात कही जा रही हैं हालांकि महसी में अधिकृत तौर पर जानकी नगर में दो घरों के पदी में समाने की बात कही गई है। एल्गिन ब्रिज पर घाघरा खतरे के निशान से 43 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। तीनों बैराजों से 379411 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। महसी तहसील के मास्टर पुरवा, कटेला पुरवा, चमरहिया, सिसई पुरवा, पिपरा, पिपरी, कोढ़वा, गोलागंज, सिपहिया हुलास के मजरा लोनियनपुरवा, सबद पुरवा, बौंडी का तारा पुरवा सह...