भभुआ, जून 13 -- प्रखंड के आथन, चैनपुरा, सारोदाग, बभनी कला, बड़वान कला में अब तक नहीं बंटी बाल्टी, 11 पंचायतों का किया गया है चयन दीघार, अधौरा, कोल्हुआ, डुमरावां, सड़की सहित छह में कचरा उठाव का दावा अधौरा में बस स्टैंड के पास का करते हैं कचरा उठाव, घर-घर नहीं जाते कर्मी (पेज चार की बॉटम खबर) अधौरा, एक संवाददाता। स्वच्छ बिहार मिशन के तहत प्रखंड की 11 पंचायतों का चयन किया गया है। लेकिन, स्थिति यह है कि डोर टू डोर कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है। लेकिन, स्वच्छता मिशन के समन्वयक का दावा है कि छह पंचायतों में कचरे का उठाव नियमित किया जा रहा है। लेकिन, अधौरा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी यहां पर कुछ सफाई कर्मियों के चयन का काम बाकी है। इसलिए डोर टू डोर कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है। समय पर पारिश्रमिक भुगतान नहीं होने पर सफाई कर्मी क...