भभुआ, जुलाई 7 -- अधौरा प्रखंड के 83 गांवों में सोलर प्लांट से होती थी बिजली आपूर्ति करार की अवधि पूरी होने पर दूसरी कंपनी को नहीं सौंपी गई जिम्मेदारी (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के कई गांवों में अब सोलर प्लांट से बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिससे जंगल व पहाड़ से घिरे गांवों में रात में अंधेरा छाए रह रहा है। ग्रामीणों बडीहां के छेदी खरवार, ताला के शमीम अंसारी, जमुनीनार के अजीत चेरो, कान्हानार के श्यामसुंदर यादव ने बताया कि ताला, बडीहां, सारोदाग, कर्मा, चुमुरका, डुमुरका, चटहास, आथन, नेउरूस, हार, ओलदाग, कोटमदाग, लोहरा, बड़वान कला, बड़वान खुर्द, श्रवणदाग, टोड़ी, बड़ाप, बाहादाग, कदहर, कोल्हुआं, देवरी, सिकरी, सिकरवार, दीघार, बघौता, कान्हानार, डुमरकोन, जमुनीनार, दहार, सलेया आदि गांवों में बिजली आपूर्ति बंद है। कोल्हुआ के रामंचद्र राम...