रामपुर, जुलाई 19 -- स्वार क्षेत्र के कई गांवों में ड्रोन कैमरे देखे जाने से दहशत से ग्रामीण पूरी रात जाग कर अपनी छतों पर गुजार रहे हैं। चोरों के डर से ग्रामीण एक जुट होकर ग्रामीण खुद ही गांव की रखवाली कर रहे हैं। वही संदिग्ध ड्रोन ने ग्रामीणों के साथ पुलिस की भी नींद उड़ा दी है। गुरुवार की रात करीब 12 बजे से 3 बजे तक स्वार क्षेत्र के मिलक काजी,सोनकपुर,धनपुर शाहदरा,समोदिया सहित आदि गांव में ड्रोन देखा गया। गांव के चक्कर काट रहे ड्रोन की ग्रामीणों ने वीडियो भी बना कर वायरल की। लगातार चक्कर काट रहे ड्रोन को लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल बना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...