महाराजगंज, अप्रैल 29 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। हर घर जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना था। लेकिन लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के कई गांवों में समयावधि बीत जाने के वर्षों बाद भी अब तक ओवरहैड टैंक और पाइप लाइन का काम अधूरा है। ऐसे में ग्रामीण इस योजना के लाभ से वंचित हैं। कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही तथा प्रशासनिक उदासीनता के चलते सरकार की महत्वपूर्ण योजना हर घर नल जल योजना विफल होती नजर आ रही है। अधिकारियों की मानिटरिंग ठीक न होने के कारण ग्रामीणों को दूषित जल पीना पड़ रहा है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अधिकांश गांवों में हर घर नल योजना का पड़ताल में महज ढांचा सामने नजर आया। विभिन्न ग्राम पंचायतों में हर घर जल परियोजना का हाल: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के रानीपुर ग्राम पंचायत में हर घर जल परियोजना के तहत 144.0...