अल्मोड़ा, नवम्बर 25 -- अल्मोड़ा। उपचुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आखिरकार असंगठित रह गई अधिकांश ग्राम पंचायतों को विधिवत मुखिया मिल गए हैं। इन प्रधानों को मंगलवार को शपथ दिलाई गई, लेकिन कुछ ग्राम पंचायतें अब भी ऐसी रह गई हैं, जिनमें प्रधानों को अब भी कार्यभार नहीं मिल पाया है। विभाग इन पंचायतों का डाटा तैयार करने में जुटा हुआ है। जिले की 1160 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव हुए थे। लेकिन आठ ग्राम पंचायतों को प्रधान नहीं मिल सके थे। वहीं, चुनाव जीतने के बाद भी 925 ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए थे। अब उपचुनाव में पांच ग्राम पंचायतों में निर्विरोध तो तीन में चुनाव के माध्यम से प्रधान के रिक्त पदों को भर लिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...