गंगापार, जुलाई 6 -- मेजा विकास खंड के चांद खम्हरिया सहित आसपास के पठारी इलाकों तक पहुंचने के लिए जल्द सड़क निर्माण का कार्य होगा। विधायक कोरांव राजमणि कोल ने चांद खम्हरिया के पूर्व प्रधान श्री नारायण पांडेय व अन्य की मांग पर यह कार्य संभव हो गया। पूर्व प्रधान ने बताया कि चांद खम्हरिया में सियाराम की बस्ती से होते हुए सियंबर तालाब तक तीन किलोमीटर, कोहड़ार खीरी मार्ग से चांद खम्हरिया गांव तक एक किलोमीटर, ग्राम गड़री काली सड़क से बैजला बस्ती होते हुए भष्मा ठाकुर बस्ती तक तीन किलोमीटर, बरहुला पहाड़ी काली सड़क से सलैया नाले तक एक किलामीटर, गड़री काली सड़क से काला हिरन पार्क होते हुए दुखरा बस्ती महुली तक लगभग डेढ किलोमीटर, महुली कला मुख्य सड़क से लाला का पुरवा दलित बस्ती तक डेढ़ किलोमीटर तक सड़क निर्माण किया जाएगा। इसके लिए विधायक कोरांव ने अपना प्रस्ताव ...