शामली, जुलाई 23 -- शिवरात्रि से एक दिन पहले बाइकों पर भी बड़ी संख्या में कांवड़िये आए। दिनभर उनकी बाइकों की आवाज गूंजती रही। बाइक सवार शिवभक्तों की पूरे दिन भरमार रही। ज्यादातर डाक कांवड़ वाहन और बाइक सवार कांवड़ियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के संपूर्ण कांवड़ मार्ग पर पैदल कांवड़ियों के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग को रविवार देर शाम शाम हटवा दिया था। शामली में प्रवेश करने वाले मार्गो को बंद किया गया था। डाक कांवड़ वाहनों की अधिक संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने शामली शहर आने वाले विजय चौक स्थित मेरठ-करनाल मार्ग, टिटौली, मुंडेट, खेडीकरमू और सहारनपुर मार्ग स्थित गांव सिक्का से आने वाले ई-रिक्शाओं व छोटे वाहनों को शहर में आने से रोक दिया है। डांक कांवड को मददेनजर मंगलवार को कांवड़ मार्ग पर ई-रिक्शा चालकों को संचालन पूरी तरह से बंद किया गया था,...