भभुआ, नवम्बर 1 -- बीमार और गर्भवती महिलाओं को खेत के रास्ते जाने में हो सकती है परेशानी पंचायत चुनाव में 500 की संख्या पर गांव में ही मतदान केंद्र स्थापित होते हैं भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जहां के मतदाता दूसरे गांवों के मतदान केंद्र पर वोट देने जाते हैं। क्योंकि इनके गांवों में मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है। ऐसा लोकसभा और विधानसभा चुनाव में होता है। भगवानपुर प्रखंड के बेल्डी गांव के कुछ मतदाता किनरचोला और कुछ बखारवान गांव के मतदान केंद्र पर, भैरवपुर के मतदाता गोबरछ और बल्लीपुर मतदान केंद्र, बभनी के मतदाता टोड़ी के मतदान केंद्र, सावजकुंडी के मतदाता अरारी मतदान केंद्र पर, निबिया के मतदाता भगवानपुर मतदान केंद्र पर, नावागांव और जलईबार के मतदाता कसेर मतदान केंद्र पर, चाकेडिहरा के मतदाता घोषा मतदान केंद्र पर वोट देने आ...