गंगापार, जुलाई 22 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। 24 घंटे के अंदर ट्रांसफॉर्मर बदलने का सरकारी निर्देश मांडा क्षेत्र में बेअसर है। आनलाइन शिकायत के कई दिनों बाद उपकेंद्र हरकत में आता है, जिससे ट्रांसफॉर्मर दो-दो सप्ताह नहीं बदल पाते। मांडा रोड उपकेंद्र से संबंधित बकसपुर गांव निवासी शशि प्रकाश द्विवेदी, रमाशंकर, हृदय द्विवेदी ने बताया कि उनके मोहल्ले का ट्रांसफॉर्मर दो सप्ताह से खराब है। दस दिन से आनलाइन शिकायत हुई है, लेकिन अभी तक ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं जा सका। मांडारोड उपकेंद्र से संबंधित मांडा खास सिर पर मोहल्ला व हंडिया गोसाईं पूरा मोहल्ला का दस दस केवीए का ट्रांसफॉर्मर हफ्तों से खराब है। आनलाइन शिकायत भी हुई है, लेकिन स्थिति जस की तस है। मांडा रोड उपकेंद्र से सटे प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित नहवाई गांव का 100 केवीए का ट्रांसफॉर्...