मोतिहारी, जुलाई 24 -- मोतिहारी। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा कोटवा प्रखंड अंतर्गत उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दर्जनों उर्वरक प्रतष्ठिान की जांच की गई। खाद बिक्री में अनियमितता के आरोप में कोटवा ब्लॉक के तीन व तुरकौलिया ब्लॉक के तीन खाद दुकानों की अनुज्ञप्ति निलंबित कर दिया है। डीएओ मनीष कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि पांच उर्वरक प्रतष्ठिानों को अनियिमित उर्वरक बिक्री के आरोप में उनके उर्वरक अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया गया। इसमें कोटवा ब्लॉक के अंकित कृषि सेवा केंद्र , आयुष ट्रेडर्स, मौर्या खाद भंडार व नर्भिय ट्रेडर्स, प्रकाश ट्रेडर्स शामिल है। साथ ही एक उर्वरक प्रतष्ठिान अजीत खाद बीज भंडार से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। वहीं छौड़ादानो प्रखंड अंतर्गत पूर्व में निलंबित तीन उर्वरक प्रतष्ठिान स्मृति बीज भंडा...