गाजीपुर, जुलाई 12 -- गाजीपुर। जिले में शुक्रवार की सुबह से ही बादलों की आवाजाही जारी रही। इसी बीच दोपहर में शहर के साथ ही कई क्षेत्रों में बारिश हुई। हालांकि बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई लेकिन गर्मी से राहत मिली। लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। शहर में तेज बारिश के कारण लंका, सकलेनाबाद, मिश्र बाजार में सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया। कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं। कुछ स्थानों पर कम बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 27 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। किसानों को इस बारिश से काफी फायदा होगा। खासतौर पर धा...