मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में परीक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी गुरुवार को कई कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की इंटरनल की परीक्षा शुरू नहीं हुई। परीक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों को 4 से 9 दिसंबर तक इंटरनल की परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। कॉलेजों के प्राचार्यों ने बताया कि तीन दिसंबर को छुट्टी होने के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा के बारे में सूचित नहीं किया जा सका, इसलिए यह परीक्षा पांच दिसंबर से ली जायेगी। हालांकि, स्नातक के नए सिलेबस के अनुसार इंटरनल की परीक्षा सितंबर -अक्टूबर में ही हो जानी चाहिए, लेकिन बिहार विश्वविद्यालय में सत्र की देरी की वजह से यह परीक्षा दिसंबर में हो रही है। परीक्षा विभाग ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वह परीक्षा के बाद इंटरनल के रिजल्ट तैयार रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान ...