मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कई कॉलेजों के सैकड़ों छात्रों ने एक ही साल में दो वर्ष की परीक्षा दे दी है। विवि में सोमवार को आयोजित छात्र संवाद में भी एक छात्रा यह शिकायत लेकर आई। छात्रा जमुनी लाल कॉलेज हाजीपुर की थी। छात्रा ने आवेदन में कहा कि पार्ट वन में कुछ विषयों की परीक्षा नहीं देने पर उसने फिर से पार्ट वन की परीक्षा दी, लेकिन उसका अंक पार्ट टू के अंकपत्र पर नहीं चढ़ा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने छात्रा के आवेदन की छानबीन कराई तो पता चला कि छात्रा ने एक ही साल में दो बार पार्ट वन की परीक्षा दी है। इस कारण उसका रिजल्ट फंस गया है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इस तरह के कई सारे आवेदन आये हैं। इन सभी मामलों को परीक्षा बोर्ड में रखा जायेगा। छात्र नवीन कुमार ने बताया कि वह सत्र 2016-19 का छात्र ...