बिहारशरीफ, फरवरी 23 -- कई कैटेगरी के लोगों को नहीं देना होगा टोल, मिलती है 100 फीसदी छूट सेना, पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को भी मिलती है छूट फोटो : टोल प्लाजा : पैठना का टोल प्लाजा। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। पैठना टोल टैक्स शुरू होने के बाद से लोग एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की वेबसाइट खंगालने में जुट गये हैं। सभी लोग यह जानकारी लेना चाह रहे हैं कि किसी टोल प्लाजा पर शुल्क देना होगा, किसे नहीं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि कई कैटेगरी के लोगों को टोल नहीं देना पड़ता है। उन्हें शुल्क में 100 फीसदी की छूट दी जाती है। सेना, पुलिस, फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस को टोल टैक्स नहीं देना होता है। सरकारी कार्यालयों के अधिकृत और डिफेंस फोर्स के वाहनों को छूट मिलेगी। देशभर में किसी भी हाइवे और एक्‍सप्रेस-वे ...