नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- भारतीय बाजार में निसान की इकलौती SUV मैग्नाइट (Nissan Magnite) गर्दा उड़ा रही है। इस एसयूवी का भौकाल ऐसा है कि पिछले कुछ महीनों से लगातार इसको 1,300 से ज्यादा ग्राहक मिल रहे हैं। ये अकेले ही सिट्रोएन और जीप जैसी कंपनियों पर भारी पड़ रही है। अगस्त 2025 में इसकी 1,384 यूनिट सेल हुई, जो सिट्रोएन की 403 यूनिट और जीप की 210 यूनिट से काफी ज्यादा है। आइए इसकी बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- गजब! जीएसटी में छूट के बाद 68,000 रुपये तक सस्ती हो गई ये मारुति SUV भारत में निसान का पोर्टफोलियो काफी कम है, जिस पर कंपनी काम कर रही है। लेकिन, निसान की मैग्नाइट अकेले दम पर ही कंपनी की बिक्री में चार-चांद लगा रही है। आइए नीचे दिए ग्राफ के माध्यम से पिछले 6 महीने की बिक्री पर एक नजर डालते हैं। पिछले 6 महीने की बिक्र...