गुड़गांव, दिसम्बर 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के कादीपुर और दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक में सीवर सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहा विकास को लेकर उद्यमियों की सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं। इसके लिए उद्यमियों की ओर से सरकार को सुझाव दिए गए और समस्याएं भी सामने रखीं गई, लेकिन सालों से क्षेत्र में विकास को रफ्तार नहीं मिल पाई। उद्यमी टैक्स देकर देश की तरक्की में अहम योगदान दे रहे है,परंतु वह समस्याओं से परेशान हैं। कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर सड़कें न होने से कच्चे माल या तैयार माल के वितरण में अधिक लागत आती है। यहां तक कि सीवर सहित मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। क्षेत्र में नियमित बिजली की व्यवस्था नहीं। लघु उद्योग के लिए ऋण प्रदान करने में बैंकों का लचर रवैया रहता है। सुविधाओं के अभाव में कुशल कामगारों का क्...