भागलपुर, नवम्बर 1 -- नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज यादव की गिरफ्तारी के बाद कई तरह के राज सामने आ रहे हैं। रेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग का नवगछिया से लेकर सेमापुर के बीच में एकड़ रेलवे की जमीन पर अलग-अलग काम हो रहा है। खेती भी करायी जाती है। पहली बार इस मामले में कार्रवाई हुई। जिसमें किसान के द्वारा 15000 लेने की शिकायत सीबीआई को दी गई थी। जिसके बाद उसे 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ आरपीएफ इंस्पेक्टर को पकड़ा है। इस क्षेत्र के संबंधित इंजीनियरिंग विभाग के सूत्रों ने बताया कि यहां पर लगभग 600 एकड़ जमीन है जिसमें 400 एकड़ जमीन कुरसेला स्टेशन के समीप है। साथ ही सेमापुर काढ़ागोला स्टेशन के बीच भी जमीन है। जिसमें सेमापुर के पास मात्र 15 से 20 एकड़ जमीन है। इसी जमीन को लेकर किसान के द्वारा शिकायत सीबी...