भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सुनामी में भागलपुर से महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया। सभी सात सीट एनडीए की झोली में चली गई। वर्ष 2020 के चुनाव में दो सीट महागठबंधन के खाते आई थी। लेकिन इस बार भागलपुर और नाथनगर सीट भी एनडीए ने छीन ली। सभी विजयी प्रत्याशी वोटों के बड़े अंतर से प्रतिद्वंद्वियों को हराया। इसलिए किसी की हार का ठीकरा ईवीएम का अंतिम बटन नन ऑफ द एभव (नोटा) पर नहीं फूटा लेकिन इसकी धमक बरकरार रही। ईवीएम में अंकित उम्मीदवारों से इतर कई मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया था। कई 82 उम्मीदवारों को मिले वोटों से अधिक मत नोटा को मिले। 56 उम्मीदवारों को नोटा से कम वोट मिले। नोटा को कुल 25,308 वोट मिले। इनमें सबसे अधिक नाथनगर में 5,203 वोट मिले। इसके बाद गोपालपुर में 4,782 लोगों ने नोटो को वोट...