लातेहार, जनवरी 2 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में कई बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर अब तक नहीं लगाया जा सका है। स्मार्ट मीटर लगाने में विलम्ब करने से सम्बंधित उपभोक्ता काफी परेशान हैं। यह भी बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में घर के बाहर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। घर के अंदर मीटर लगाने में आनाकानी की जा रही है। बाहर मीटर लगने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। असामाजिक तत्वों या बच्चों के द्वारा बाहर उक्त मीटर को पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त करने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। विद्युत कर्मी भी कई उपभोक्ताओं के घरों में अभी स्मार्ट मीटर नही लगाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...