नई दिल्ली, मई 1 -- भारतीय बाजार का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसा है जो अकेले ही अपने दम पर कई दिग्गज मॉडल को डोमिनेट कर रहा है। इस मॉडल का नाम टीवीएस आईक्यूब है। दरअसल, टीवीएस के पोर्टफोलियो में अभी एकमात्र यही इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसे अलग-अलग वैरिएंट में खरीद सकते हैं। खास बात ये है कि इसकी सेल के सामने ओला इलेक्ट्रिक के मॉडल भी पीछे छूट चुके हैं। बता दें कि आईक्यूब की पिछले महीने 27,684 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2024 में ये आंकड़ा 17,403 यूनिट का था। यानी इसे सालाना आधार पर 59% की ग्रोथ मिली। चलिए फटाफट इस ई-स्कूटर के बारे में जानते हैं। टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक ने नया माइलस्टोन पार किया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल्स का रिकॉर्ड बना लिया है। जनवरी 2020 में लॉन्च किए गए TVS आईक्यूब और बजाज चेतक इलेक्ट्...