हाथरस, अगस्त 19 -- हाथरस। विद्युत विभाग द्वारा आरडीएसएस योजना के तहत जिलेभर में लाइन बदले जाने व उपकेंद्र पर कराया जा रहा मरम्मत कार्य जारी है। मंगलवार को शहर के मथुरा रोड ओढ़पुरा स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र शहरी से निकलने वाले टाउन वन और बीसीएम फीडर पर मरम्मत कार्य कराया गया। जिसके चलते सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक शहर के कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। पूरे दिन बिजली गुल रहने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति मुहैया कराए जाने के लिए मंगलवार को मथुरा रोड ओढ़पुरा स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र शहरी से निकलने वाले फीडर टाउन वन और बीसीएम फीडर पर लाइन और पोलों की मरम्मत का कार्य कराया गया। जिसके चलते दोनों ही फीडर से जुड़े शहर के अलीगढ़ रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र, ...