आगरा, मई 6 -- जनपद में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ना तय हैं। बढ़े हुए प्रस्तावित सर्किल रेटों की जारी सूची पर मंगलवार शाम तक लोगों ने सूची का निरीक्षण कर दावे व आपत्तियां दीं, जिनका 15 मई तक निस्तारण किया जाना हैं। डीएम मेधा रूपम ने बताया कि जनपद कासगंज में सम्पत्ति मूल्यांकन पुनरीक्षण प्रस्तावित किया गया है। प्रस्तावित मूल्यांकन पुनरीक्षण की प्रतियां सम्बंधित उपनिबंधक कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय एवं सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय कासगंज व अपर जिलाधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के लिए 30 अप्रैल से छह मई तक कार्यालय दिवस एवं कार्यालय अवधि में जन-साधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध कराई गईं। जिस पर मंगलवार की शाम तक पांच बजे तक आपत्ति एवं सुझाव लिए गए। सभी उपनिबंधक क्षेत्रों की प्रस्तावित दर मूल्यांकन सूची पर प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव का निस्तारण...