गाज़ियाबाद, जुलाई 31 -- ट्रांस हिंडन। शहर में गुरुवार को कई इलाकों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाई। अधिकांश जगहों पर बारिश के कारण ही पानी नहीं पहुंच पाया। गंगाजल प्लांट बाधित होने के अलावा कई जगह मोटर ही पानी में डूब गए। तुलसी निकेतन में भी पंप न चलने से लोगों को पानी खरीदना पड़ा। कुछ इलाकों में गुरुवार सुबह दूषित पेयजल की आपूर्ति हुई। ट्रांस हिंडन के राजेंद्र नगर सेक्टर-पांच, वैशाली सेक्टर-तीन एफ, डिफेंस कॉलोनी, इंदिरापुरम, वसुंधरा और भोपुरा समेत कई क्षेत्रों में गुरुवार सुबह पेयजल की स्थिति बेहद खराब रही। तुलसी निकेतन में गुरुवार को पानी नहीं आया। यहां जीडीए भूजल की आपूर्ति करता है, लेकिन पंप नहीं चला। गिन्नी अरोरा ने बताया कि पेयजल न मिलने से बड़ी समस्या हुई। पीने के साथ अन्य जरूरत का पानी भी खरीदना पड़ा। भोपुरा निवासी राजकुमार ने बत...