रांची, जून 18 -- रांची, संवाददाता। मानसून की बारिश के दूसरे ही दिन बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या देखने को मिली। न्यू बांधगाड़ी, कोकर के भाभा नगर, केएम मल्लिक रोड, मूर्ति गली, महावीर नगर, अपर बाजार के सेवा सदन के पास, पिस्का मोड़ के झारखंड नगर, पंडरा के शांति नगर, पंचशील नगर समेत कई अन्य इलाकों में बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। इससे सड़क पर चलने वाले लोगों के साथ वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मोहल्ले में देर शाम तक जलजमाव के साथ तेज बहाव के साथ पानी बहता रहा। वहीं, सेवा सदन के पास सड़क, पंडरा के पंचशील और शांति नगर में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान रहे। वहीं, शहर के कई इलाकों में नालियां जाम होने के कारण भी जलजमाव की स्थिति बनी रही। कई जगह नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहा।

हिंदी ...