मेरठ, जुलाई 4 -- बिजनेस प्लान और आरडीएसएस के तहत चल रहे कार्यों के लिए शटडाउन लेकर कराए जा रहे कार्यों के चलते विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रतिदिन चार से पांच घंटे प्रभावित हो रही है। कई इलाकों में फाल्ट के चलते बिजली घंटों गुल हो रही है। पानी संकट से भी लोग जूझ रहे हैं। दिल्ली रोड देवलोक कॉलोनी में नया फीडर बनाकर उपभोक्ताओं को बिजली संकट से राहत दिलाई जाएगी। गुरुवार को घंटाघर, छतरी वाला पीर समेत कई इलाकों में दिनभर बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को परेशान किया। अकरम कुरैशी का कहना है घंटों लंबे कट लग रहे हैं। इससे कोटला समेत आसपास के बाजारों में व्यापार प्रभावित हो रहा है। पिछले चार-पांच दिनों से जली कोठी, छतरी वाला पीर इलाके के लोग परेशान हैं। वहीं, दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान उपकेंद्र क्षेत्र की देवलोक कॉलोनी में नया फीडर बनाया ...