पीलीभीत, मई 12 -- पीलीभीत, संवाददाता तराई में शुरू हो गई भीषण गर्मी के बीच तापमान बढ़ता ही जा रहा है। अधिकतम 38.1 और न्यूनतम 25.3 डिग्री तापमान में बीच शहर में बार-बार फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या कायम रही। जिससे संडे के दिन भी बिजली कर्मियों को फाल्ट अटैंड करने को दौड़ना पड़ा। सोमवार को शहर के कई मोहल्लों में सैकड़ों घरों की बिजली गुल रहेगी। सोमवार को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत 11 केवी फीडर टाउन एक पर बंच केबल डालने का काम किया जाएगा। इसके अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र स्टोर सेंटर से पोषित दूधिया मंदिर, सुनगढ़ी थाना, तारा टावर आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। साथ ही 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र स्टोर सेंटर से पोषित दूधिया मंदिर फीडर पर जाटो का चौराहा, मो. पकड़िया, मो. सरफराज खां में भी बंच केबल डालने का काम सुबह नौ बजे से शाम को पां...