मुंगेर, सितम्बर 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट सहित 11 आपराधिक मामलों में कई साल से फरार चल रहे सीताकुंड डीह निवासी कुख्यात अपराधी संजय सिंह उर्फ संजय बिन्द को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बांक मोड़ के समीप गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 01 पिस्तौल, 02 जिंदा कारतूस और 49 सौ रुपया भी बरामद किया है। छापेमारी में डीएसपी सदर अभिषेक आनंद, मुफस्सिल थाना प्रभारी विपिन कुमार सिंह, डीआईयू सेल के प्रभारी चंदन कुमार, पूरबसराय थाना प्रभारी सौरभ कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार संजय बिंद को रविवार को जेल भेज दिया गया। बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वर्षों से फरार संजय बिंद खगड़िया के रास्ते मुंगेर आ रहा था। सूचना सत्यापन के पश्चात टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गया। इस दौरा...