लखनऊ, नवम्बर 10 -- एटीएस और खुफिया एजेन्सियों ने एक महीने में यूपी से ताल्लुक रखने वाले सात आतंकियों को पकड़ा। ये सब भले की अलग-अलग संगठनों से जुड़े थे लेकिन सबके मकसद एक ही थे। इन सभी का मकसद अपने धर्म के युवाओं को हिन्दू धर्म और वर्तमान सरकार के प्रति उन्हें भड़काना रहा। एटीएस के अफसरों के मुताबिक, आतंकी संगठनों ने हमेशा यूपी के युवकों का ब्रेनवॉश किया है। पर, बीच में यह सिलसिला थम गया था। इधर हालात बदलने के साथ ही आतंकी संगठनों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए पढ़े लिखे लोगों का ब्रेनवॉश करना शुरू किया। इसके लिए मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए कई तरह के वीडियो की मदद ली। संभल, कैराना, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, शामिली, मुजफ्फनगर समेत कई जिलों में आतंकी संगठन के सम्पर्क में रहने वालों ने मदरसों, मौलानाओं के ...