बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- फोटो : मिर्जापुर आईसीडीएस : रहुई प्रखंड के मिर्जापुर आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण माह का शुभारंभ करतीं सीडीपीओ जया कुमारी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड के मिर्जापुर आंगनबाड़ी कोड संख्या 192 से शुक्रवार को सीडीपीओ ने पोषण माह की शुरुआत की। सीडीपीओ जया कुमारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभुकों को कुपोषण से बचाव का तरीका बताया। मां का दूघ सबसे अच्छा.. हमेशा सेहतमंद रहेगा बच्चा आदि स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। आंगनबाड़ी सेविका समिता कुमारी ने बताया कि केन्द्र में अन्नप्रासन दिवस भी मनाया गया। महिला पर्यवेक्षिका अनीता कुमारी सिन्हा ने बताया कि रहुई नगर पंचायत के मिर्जापुर कोड संख्या 103, गैबी गांव के कोड संख्या 193 व कोड संख्या 102 में भी पोषण माह मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्...