रांची, अप्रैल 29 -- रांची। संवाददाता आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत बीएनआर होटल में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में सभी जिलों के सिविल सर्जन के साथ शहरी क्षेत्र के 50 बेड से कम के अस्पताल एवं ग्रामीण क्षेत्र के 30 बेड से कम के अस्पताल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि कई अस्पतालों ने आयुष्मान योजना को पैसे स्वैप करने का मशीन बना दी है। ऐसे अस्पतालों की मंशा बेड बढ़ाने और इलाज करने की नहीं है, बल्कि सिर्फ पैसे कमाने की है। चार-पांच बेड लगाकर बाहर से चिकित्सक बुलाकर इलाज कराते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मुहैया करने के लिए राज्य सरकार तत्पर है। वह चाहते हैं कि राज्य में अधिक से अधिक अस्पताल ...