बहराइच, जुलाई 22 -- बहराइच, संवाददाता। यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की मार्कशीट में अबकी बार कॉलेजों के नाम ही गलत अंकित कर दिए गए हैं। ऐसे एक-दो नहीं बल्कि अभी तक आधा दर्जन कॉलेज संचालकों की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई गई है। मार्कशीट में स्कूल का नाम गलत होने से छात्र भी परेशान हैं। हालांकि कॉलेज संचालकों का कहना है कि मार्कशीट की फोटो प्रतिलिपि से छात्रों की अगली कक्षाओं में प्रवेश लिया जा सकेगा। क्योंकि मार्कशीट दोबारा बोर्ड की ओर से आवंटित करने में लंबा समय लगेगा। लेकिन संचालक के तर्क से छात्रों के अभिभावक संतुष्ट नहीं हो रहे हैं। जिले में लगभग 300 से अधिक माध्यमिक कॉलेजों का संचालन हो रहा है। इस बार 60 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ...