बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- कोठी। थाना क्षेत्र के पूरेबला मजरे ढेढिया गांव में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आरपी सिंह के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन गुरुवार रात अयोध्याधाम से पधारे कथावाचक सत्यम महाराज ने मधुर संगीत के साथ अमृत कथा का रसपान कराया। उन्होंने बताया कि कंस के कहने पर महाराज अक्रूर के गोकुल पहुंचे। जहां नंदबाबा यहां भगवान कन्हैया के दर्शन कर स्वयं को धन्य समझा और भावुक हो गए। इसके बाद कंस मुताबिक मेले का आयोजन संदेश बताया। भगवान श्रीकृष्ण व बलराम को सम्मान के लिए मथुरा बुलाया। दोनों यहां पहुंचकर नगर में घूमने निकले। भगवान श्रीकृष्ण ने कंस के कई योद्धाओं का वध किया। फिर अंत में पापी कंस को मारकर अपने माता-पिता वासुदेव और देवकी को कारागार से मुक्त कराया। इस प्रसंग को सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कथा का आयोजन आरपी सि...