बदायूं, अगस्त 29 -- मुजरिया। क्षेत्र के गांव कौल्हाई में चल रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का गुरुवार को कंस वध के साथ समापन हो गया। मेला प्रबंधक रमाकृष्ण सक्सेना उर्फ राय साहब ने विधि विधान के साथ मेला का समापन कराया। मेला में बच्चों के झूले,मीना बाजार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हवाई झूला,नाव झूला,जमपिंग झूला, बच्चों की ट्रेन, ड्रेगन रेल, नैनो झूला आदि आकर्षण का केंद्र रहे। मेला समापन पर पीयूष माहेश्वरी, आदर्श सक्सेना, प्रधान पप्पू मौर्य, ओमप्रकाश पाल, आशीष सोलंकी, जयकिशन चौहान, मुलायम सिंह यादव, राजन यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...