बदायूं, सितम्बर 21 -- नगर के ज्वाला प्रसाद जैन स्कूल में सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन शनिवार को कथावाचक रामचंद्राचार्य महाराज ने कंस वध का प्रसंग सुनाया। बाद में प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही कथा को सफल बनाने में सहयोग करने वाले लोगों को आयोजक मंहत मटरुमल शर्मा महाराज द्वारा सम्मानित किया गया। कथावाचक ने कहा कि कंस ने मथुरा में आतंक मचा रखा था। भगवान कृष्ण ने उसका वध कर आतंक से मुक्ति दिलाई। दुष्ट कंस के बुलाने पर श्रीकृष्ण अपने बड़े भाई दाऊजी के साथ मथुरा पहुंचे। जहां उनके दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े। मल्ल युद्ध के बाद श्रीकृष्ण ने कंस का वध किया। भगवान श्रीकृष्ण के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। कंस वध के पश्चात भगवान श्री कृष्ण जी का वापस गोकुल आने पर माता यशोदा का श्री कृष्ण जी से पूछना कि ...