सीतापुर, नवम्बर 15 -- हरगांव, संवाददाता। सूर्यकुंड तीर्थ पर आयोजित कार्तिक मेला महोत्सव में शुक्रवार रात रासलीला में कंस वध एंव शनिवार दिन में श्रीराम का राज तिलक का मंचन किया गया। कलाकारों के संवेदनशील अभिनय देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गए। मथुरा-वृंदावन के कलाकारों ने शुक्रवार की रात रासलीला में कंस वध का प्रभावी मंचन कर उपस्थित जनसमूह से जय श्रीकृष्णा, जय राधेश्याम के जयकारे बुलवाए, वहीं अत्याचारी कंस के अंत और मथुरा को उसके आतंक से मुक्त कराने की कथा ने सभी को भक्तिमय कर दिया। शनिवार दिन में श्रीरामगोपाल लीला मंडल वृंदावन मथुरा के कलाकारों ने रामलीला का भव्य नाट्य मंचन कर रामलीला का समापन किया। रावण वध के बाद श्रीराम द्वारा विभीषण को लंका का राज्य सौंपने,सीता-लक्ष्मण व वानर सेना संग अयोध्या आगमन, माताओं के आशीर्वाद और श्रीराम के राजतिलक क...