बदायूं, मार्च 1 -- क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के छठें दिन फर्रूखाबाद से पधारी प्रीति माधव ने कंस वध का प्रसंग सुनाया। भगवान विष्णु के पृथ्वी लोक में अवतरित होने के प्रमुख कारण थे, जिसमें एक कारण कंस वध भी था। कंस के अत्याचार से जब पृथ्वी त्राहि त्राहि करने लगी तब लोग भगवान से गुहार लगाने लगे। तब कृष्ण अवतरित हुए। श्रीकृष्ण ने कंस का वध कर मथुरा को कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाई। कंस वध के बाद श्रीकृष्ण ने अपने माता-पिता वासुदेव और देवकी को जहां कारागार से मुक्त कराया। इस मौके पर चरन सिंह, दुर्गपाल सिंह, भगवान सिंह, सोहनपाल, महीलाल, प्रेमपाल, रामबहादुर सिंह, केशव शाक्य, जयराम शर्मा, जुगेंद्र सिंह त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...