लोहरदगा, फरवरी 24 -- भंडरा, प्रतिनिधि। सड़क निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के ड्राइवर से मोबाईल छीनने और रंगदारी मांगने के आरोप में लोहरदगा भंडरा थाना पुलिस ने रांची जिले के बेडों थाना क्षेत्र के पांडेपारा निवासी टूलू उरांव के 33 वर्षीय पुत्र सोबरन उरांव को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। इस मामले में रांची अरगोड़ा के चौधरी कंस्ट्रक्शन के संवेदक कुलदीप प्रसाद चौधरी ने विगत 31 जनवरी को केस दर्ज कराया था। उन्होंने थाने को बताया था कि कंस्ट्रक्शन द्वारा बिटपी से तिलसिरी कालीकरण सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। असरो भरनो प्लांट से अलकतरा मिक्स मेटेरियल लाने के क्रम में जमगांई पहाड़ के पास बाईक सवार सोबरन उरांव ने हाइवा रोक कर ड्राइवर जितेंद्र सिंह के साथ मारपीट करते हुए मोबाईल और चार सौ रुपये छीन लिया था। बाद में फोन में बात करने पर उसने स...