नई दिल्ली, फरवरी 12 -- Patel Engineering Q3 Results: कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी को दिसंबर तिमाही में 80.24 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, यह पिछले साल की समान अवधि के 70.24 करोड़ रुपये की तुलना में 14.49% अधिक है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले की अवधि के 1,076 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,265 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर में समाप्त तिमाही में इसका खर्च 1,125 करोड़ रुपये थाकंपनी के पास Rs.16,396 करोड़ का ऑर्डर दिसंबर तक कंपनी की ऑर्डर बुक 16,396.4 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा, 'हम अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने, अपने प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने और अपने उद्योग के भीतर इनोवेशन को बढ़ावा देने को लेकर उत्साहित हैं।' मैनेजर डायरेक्टर कविता ...